ओंकार समाचार
कोलकाता 2 सितंबर। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने राजस्व सचिव को एक पत्र देकर विवाद से विश्वास योजना, 2024 को लागू करने के लिए अधिसूचना जल्द जारी करने का आग्रह किया है ताकि लोग योजना का लाभ उठा सकें। एआईएफटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण जैन ने कहा कि इस योजना से लंबित विवादों को निपटाने और मुकदमेबाजी कम करने में मदद मिलेगी।
इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री ने बजट 2024 में की थी और उसके बाद काफी समय बीत चुका है। एआईएफटीपी की प्रत्यक्ष कर प्रतिनिधित्व समिति के अध्यक्ष एस.एम. सुराणा ने आयकर मामलों में मुकदमेबाजी को कम करने के उद्देश्य से वित्त मंत्री द्वारा घोषित विभागीय अपील दायर करने के लिए बढ़ी हुई सीमा को लागू करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का भी आग्रह किया है।
एआईएफटीपी ने असेसमेंट फिर से खोलने के प्रावधानों में संशोधन करके समय सीमा को अधिकतम 10 साल से घटाकर 5 साल कर करने के लिए वित्त मंत्री की सराहना की है।
संस्था के महासचिव आरडी काकरा ने कहा कि जोखिम प्रबंधन रणनीति (रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रेटजी) का उपयोग इसकी वास्तविक भावना के अनुरूप केवल उचित मामलों में ही किया जाना चाहिए।