नई दिल्ली, 8 फ़रवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव तरुण चुघ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। तरुण चुघ ने शनिवार को जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है, यह जीत मोदी पर जनता के विश्वास की है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के विकास माडल की है। यह दिल्ली के जन जन की जीत है और झूठे ड्रामेबाज लोगों की हार है।

तरुण चुघ ने कहा कि शीशमहल में रहने वालों को दिल्ली की जनता ने आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्वितीय नेतृत्व, भाजपा की संगठनात्मक रणनीति और पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों की जीत है।

यह ऐतिहासिक परिणाम दर्शाता है कि दिल्ली की जनता ने विकास, सुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना अटूट विश्वास प्रकट किया है। इस शानदार सफलता के लिए दिल्ली की जागरूक जनता, परिश्रमी कार्यकर्ताओं और समर्पित पदाधिकारियों का हृदय से आभार एवं अभिनंदन।