
लखनऊ, 19 मई। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया सेल द्वारा की गई अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष एवं मीडिया सेल के विरूद्ध मानहानि का नोटिस भेजा गया है।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने बताया कि मेरे द्वारा तीनों लोगों को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। तीनों से पन्द्रह दिनों के भीतर सार्वजनिक मंच पर ब्रजेश पाठक पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में माफी मांगने को कहा है। यदि उनकी ओर से माफी नहीं मांगी जाती है तो इसके बाद कोर्ट में दस्तक देंगे। अखिलेश यादव सहित तीनों के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों सपा के मीडिया सेल द्वारा ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी।