test एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत – OnkarSamachar

बराहनगर, 14 अप्रैल। उत्तर 24 परगना जिले के बराहनगर थाना अंतर्गत निरंजन सेन नगर इलाके में रविवार सुबह एक कमरे से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में परिवार का मुखिया शंकर हलदर (70), उनके बेटे बप्पा हलदर और पोता वर्ण हलदर शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पड़ोसियों से सूचना मिली कि निरंजन सेन सारणी के घर से सड़ांध की दुर्गंध आ रही थी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बंद गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि एक कमरे में युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। बगल के कमरे में एक वृद्ध और एक अन्य युवक का शव पड़ा हुआ है। पता चला कि ये दादा-पोता हैं और जो एक शव बरामद हुआ है वह लड़के का है।

प्रारंभिक रूप से अनुमान लगाया जा रहा है कि परिवार के सदस्य बप्पा हलदर ने अपने पिता और पुत्र की हत्या करके आत्महत्या कर ली।

शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।