उडुपी, 17 जुलाई।कर्नाटक के उडुपी जिले में बायंदूर तालुक के गंगोली से दो दिन पहले मछली पकड़ने निकली नाव पलटने की घटना में लापता हुए तीन मछुआरों की मौत की पुष्टि गुरुवार को हुई है। मृतकों की पहचान सुरेश खार्वी (45), रोहित खार्वी (38) और जगदीश खार्वी (36) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले अरब सागर में तेज लहरों के कारण मछुआरों की नाव उनके लौटते समय पलट गई। इस दौरान एक मछुआरा पानी में गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में अन्य दो भी डूब गए। जिला प्रशासन ने तीनों के शव मिलने की पुष्टि की है।

इस घटना पर उडुपी जिला प्रभारी मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने शोक व्यक्त किया है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र उडुपी जिले का दौरा कर शोक संतप्त परिवारों से मिलेंगी और राज्य सरकार की ओर से नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।