murder12

पलामू, 21 नवंबर । पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पनेरीबांध गांव के गली नम्बर तीन के एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टंकी से एक युवक का शव बरामद किया गया।

युवक की गला दबाकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई थी और शव को सेप्टिक टंकी के पानी में डाल दिया गया था। मौके से एक कार भी मिली है। पुलिस उसे जब्त कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। युवक की पहचान पाटन के सहदेवा गांव के रहने वाले सुदामा ठाकुर, पिता मनोज ठाकुर के रूप में हुई है। सुदामा पनेरीबांध गांव में भाई-भाभी के साथ रहता था। शाहपुर के विवेकानंद चौक पर सैलून चलाता था। युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन मकान में लगे मजदूर और मिस्त्री काम करने के लिए शुक्रवार को पहुंचे तो देखा कि एक युवक का शव सेप्टिक टंकी के पानी में तैर रही है। सूचना मिलने पर अगल-बगल के लोग जुट गए। पुलिस भी पहुंच गई।

शव को देखने से स्पष्ट हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। चेहरे पर भी जख्म के निशान मिले हैं। घटनास्थल के पास एक कार लगी हुई थी। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। घटनास्थल पर देखने से प्रतीत होता था कि वहां पर सुदामा ठाकुर के अलावा अन्य लोग भी जमा हुए थे। शराब पीने की भी संभावना लगती है।

पुलिस युवक के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड निकाल रही है। परिजनों के अनुसार सुदामा सैलून से सब्जी लेने की बात कहकर निकला था। लेकिन वापस ना तो दुकान आया और ना ही भाई भाभी के घर पहुंचा।

चैनपुर के थाना प्रभारी राम शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुदामा ठाकुर नामक युवक का शव  पनेरीबांध गांव के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टंकी से बरामद किया गया है। गला दबाकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी कार भी मिली है। पूरे मामले में जांच की जा रही है। जल्द स्थिति स्पष्ट की जाएगी।