पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई । गोविंदपुर थाना क्षेत्र के केशीकुदर लुआबासा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है, जबकि पीड़िता ने 24 जुलाई को गोविंदपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित ससुर भागीरथ लोहार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी एक वर्ष पूर्व केशीकुदर निवासी साहिल लोहार से हुई थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पहले से ही रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे थे और बहू तलाक की तैयारी कर रही थी। इसी बीच ससुर की ओर से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। पहले इस मामले को आपसी पंचायत स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं निकलने पर आखिरकार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

मामले में यह भी सामने आया है कि पीड़िता ने अपने मायके में पहले गर्भपात करवाया था, जो मायके पक्ष की सहमति से हुआ था। पुलिस इस पहलू की भी गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर ऐसी परिस्थितियां क्यों बनीं।

वहीं, आरोपित ससुर भागीरथ लोहार ने पुलिस के समक्ष खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि उसे जानबूझकर फंसाया गया है। गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।