सिलीगुड़ी, 08 अक्टूबर । सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 27 के बाबूपाड़ा इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। घर खाली पाकर बदमाश लाखों रुपये के सोने के गहने और करीब 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर परिवार के सदस्य खरीदारी करने के लिए घर से निकले थे। घंटों के बाद जब वे लोग घर लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब थे। घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।