डानकुनी, 07 जनवरी । डीवाईएफआई के आह्वान पर बुलाए गए ब्रिगेड समावेश में शामिल होने के लिए रविवार सुबह से ही वामपंथी कार्यकर्ता जिलों के विभिन्न इलाकों से कोलकाता के लिए रवाना हुए । इसी दौरान हुगली जिले के डानकुनी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने वामपंथी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस रोक दी और कई कार्यकर्ताओं को बस से उतार दिया।
दरअसल, किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस बल तैनात है। रविवार सुबह पुलिस कर्मियों ने एक बस को रोका जिसमें बस के भीतर और छत पर ब्रिगेड जा रहे कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। डानकुनी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही पुलिस ने इस बस को रोक दिया और इस बस में से कई वामपंथी कार्यकर्ताओं को उतार दिया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले वामपंथियों की यह सबसे बड़ी ब्रिगेड है। वर्ष 2008 के बाद 2024 में डीवाईएफआई के आह्वान पर 16 साल बाद एक बार फिर कोलकाता में ब्रिगेड रैली हो रही है। वाम युवा मोर्चा के हाथों फिर लाल झंडा लहराने जा रहा है। शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने ब्रिगेड को लेकर संदेश दिया था। उन्होंने ब्रिगेड की सफलता की कामना की थी।