चंडीगढ़, 13 जनवरी । पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल सोमवार को 49वें दिन में प्रवेश कर गई। डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनके निजी डॉक्टरों ने रविवार रात जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा है कि अब डल्लेवाल का मांस सिकुड़ना शुरू हो गया है, जोकि चिंताजनक स्थिति है।
संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य सभी संगठनों की आज पटियाला के पातडां में बैठक होनी है। इस बैठक में किसान संगठन आपसी राय कायम करके एक मंच पर आने का ऐलान कर सकते हैं। पहले यह बैठक 15 जनवरी को रखी गई थी कि लेकिन खनोरी मोर्चा की तरफ से डल्लेवाल की सेहत खराब होने का हवाला देने के बाद यह बैठक सोमवार को बाद दोपहर की जा रही है। यदि एसकेएम का समर्थन मिला तो यह आंदोलन बड़ा हो सकता है, क्योंकि एसकेएम के अंतर्गत करीब 40 संगठन हैं। यह सभी संगठन एक मंच पर आते हैं तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।