train

खड़गपुर, 28 अक्टूबर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के आसन्न खतरे को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने एहतियाती कदम के रूप में दक्षिण भारत जाने वाली छह ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘मोंथा’ मंगलवार को आंध्र प्रदेश तट पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है। इसी संभावित असर को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

खड़गपुर मंडल के वरिष्ठ डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि संभावित चक्रवाती परिस्थिति और सुरक्षा कारणों से यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में संशोधन किया गया है।

रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है:-

1. 18045 शालीमार-चारलापल्ली ईस्ट-कोस्ट एक्सप्रेस, जो मंगलवार सुबह 11:15 बजे रवाना होने वाली थी, अब रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी।

2. 22825 शालीमार-एमजीआर चेन्नई एक्सप्रेस, जो सोमवार मध्यरात्रि 12:10 बजे रवाना होनी थी, अब मंगलवार रात 10:10 बजे चलेगी।

3. 22887 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, जो सोमवार मध्यरात्रि को रवाना होने वाली थी, अब मंगलवार रात 10:30 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी।

4. 12841 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, जो मंगलवार दोपहर 3:10 बजे रवाना होनी थी, अब बुधवार (29 अक्टूबर) तड़के 1:10 बजे चलेगी।

5. 22807 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई एक्सप्रेस, जो मंगलवार शाम 5:55 बजे रवाना होने वाली थी, अब बुधवार सुबह 3:55 बजे प्रस्थान करेगी।

6. 22853 शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, जो मंगलवार शाम 6:15 बजे रवाना होनी थी, अब बुधवार सुबह 4:15 बजे चलेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन के अद्यतन समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर संपर्क करें।