मुंबई, 9 फरवरी । सीमा शुल्क विभाग (कस्टम ) की बैंकाक से आए चार यात्रियों के ट्राली बैग में से 13,923 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (भांग) बरामद की है । इसके बाद इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद हाईड्रोपोनिक वीड की बाजार में कीमत 13.92 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कस्टम सूत्रों ने रविवार को बताया कि बैंकाक से आने वाले दो यात्रियों द्वारा ड्रग लाने की गोपनीय जानकारी पहले ही मिली थी। इसी आधार पर कस्टम की टीम ने बैंकाक से आए युवक प्रवीण कुमार सिंह, सूरज उपाध्याय, शिवम यादव और मयंक दीक्षित को शक के आधार पर रोका और उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इन चारों के बैग में वीड पाई गई। इसके बाद इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन चारों युवकों ने पूछताछ में बताया कि किसी शख्स ने इन चारों को यह वीड दिया था। कस्टम की टीम उस शख्स का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इन चारों के वकील प्रभाकर त्रिपाठी ने दावा किया कि चारों शख्स एक बड़ी साजिश के शिकार हुए हैं। इन चारों को किसी शख्स ने बैंकाक में नौकरी का वादा किया था और वापस लौटने पर इन चारों को एक पैक किया हुआ बैग दे दिया। बताया गया कि इसमें चॉकलेट हैं । आरोपी इसकी पुष्टि नहीं कर सके, क्योंकि यह पैक किया हुआ था। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।