![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/ओंकार-124.jpeg)
कोलकाता, 12 फरवरी । माघी पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को सागर तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु गंगासागर पहुंचे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रखा है।
मंगलवार शाम 6:55 बजे से लेकर बुधवार शाम 7:06 बजे तक माघ पूर्णिमा का पुण्यकाल रहेगा। श्रद्धालु मंगलवार दोपहर से ही गंगासागर में स्नान के लिए पहुंचने लगे । पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के अलावा, अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री यहां आए। कई श्रद्धालु रात 12 बजे तक समुद्र में स्नान करते देखे गए।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सागर ब्लॉक प्रशासन और सुंदरबन पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सागर के बीडीओ कन्हैया कुमार राय ने बताया कि इस बार पहले की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है, इसलिए लाइटिंग, टॉयलेट, बार्ज और वेसल सेवाओं को बढ़ाया गया है। इस बार कचुबेरिया, गंगासागर और बेनुबन में कुल 700 शौचालय बनाए गए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 350 से थोड़ी अधिक थी।
गंगासागर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। मुरिगंगा नदी पार करने के लिए 12 वेसल और दो बार्ज उपलब्ध कराए गए हैं। 12 स्थानों पर पीने के पानी की कियोस्क लगाई गई हैं, जिनमें कचुबेरिया में पांच और बेनुबन में एक कियोस्क शामिल है। कचुबेरिया से गंगासागर तक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए 40 निजी बसों की व्यवस्था की गई है। स्नान घाटों, समुद्र तट के 2 नंबर रोड और के-1 बस स्टैंड पर हाई मास्ट लाइटें लगाई गई हैं। समुद्र तट को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सागर प्रहरियों को भी तैनात किया गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सख्त निगरानी रखी है। बीडीओ के अनुसार, एक, चार और पांच नंबर स्नान घाटों पर दो सौ से अधिक सिविल डिफेंस कर्मी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर 15 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। सुंदरबन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव ने बताया कि माघी पूर्णिमा के स्नान के अवसर पर 1000 पुलिसकर्मियों को गंगासागर, कचुबेरिया और बेनुबन में तैनात किया गया है। इसके अलावा, आपदा प्रबंधन बल (डीएमएफ) की टीम भी सतर्क है। कड़ी सुरक्षा के तहत समुद्र तट और कपिल मुनि मंदिर के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत विभिन्न स्थानों पर बांस के बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।