राहुल दुबे ने ली घटना की जिम्मेदारी, रंगदारी के लिए दी धमकी

रामगढ़, 19 अगस्त ।  रामगढ़ जिले के सयाल डी परियोजना में काम कर रही पीएसएमई कंपनी के बेस कैंप पर अपराधियों ने गोलीबारी की है। अपराधियों ने रंगदारी वसूली के लिए गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि एक स्कूटी पर सवार होकर दो अपराधी सोमवार की रात कंपनी के बेस्ट कैंप पर पहुंचे थे। उनमें से एक व्यक्ति ने एक राउंड गोली चलाई है। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए यह काम किया है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने सीसीएल में काम करने वाले ठेकेदारों और कंपनी के प्रतिनिधियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

अपराधी राहुल दुबे ने ली घटना की जिम्मेदारी

अपराधी राहुल दुबे ने गोलीबारी की इस घटना की जिम्मेदारी ली है। उसने सोशल मीडिया पर एक पर्चा भी पोस्ट किया है। जिसमें कंपनी के मालिकों को रंगदारी देने और मैनेज करने को कहा गया है। टीके राव के लिए राहुल दुबे ने इस आखिरी चेतावनी भी बताया है। उसने पर्चा में यह भी लिखा है कि जीएम ऑफिस में काम करने वाले सभी ठेकेदार भी इस धमकी को अपने लिए भी माने।

कंपनी के पदाधिकारी ने बताई घटना की कहानी

घटना के संबंध में पीएसएमई कंपनी के इंचार्ज कुंदन व सिक्योरिटी गार्ड ने बताया एक ब्लेक स्कूटी पर सवार होकर दो लोग पहुंचे थे। एक राउंड कंपनी के मेन गेट में फायरिंग कर पर्चा छोड़कर वापस सयाल की ओर भाग निकले। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में गेट पर छेद हो गया है।