सिलीगुड़ी,17 मई । एनजेपी थाने की पुलिस ने एक नमजद अपराधी को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम विभास दत्त है। वह एनजेपी रेलवे अस्पताल मोड़ का निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में कामरांगागुड़ी इलाके में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार देर रात एनजेपी थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर उसे पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से आग्नेयास्त्र और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसेक बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित नामजद अपराधी है। एनजेपी थाने की पुपुलिसन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।