नेपाल, 12 मार्च। नेपाल में संसद के उच्च सदन राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष पद पर मंगलवार को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ सीपीएन-एमसी के उम्मीदवार नारायण दाहाल विजयी हुए हैं। दाहाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार युवराज शर्मा को हराया।

नारायण दाहाल प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ के भाई हैं। दाहाल के पक्ष में राष्ट्रीय सभा के 56 सदस्यों में से 39 ने वोट दिया। सतारूढ़ गठबंधन के सभी घटक दलों ने दाहाल के पक्ष में ही वोट किया। नेपाली कांग्रेस के युवराज शर्मा को सिर्फ 17 वोट मिले। नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार का लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) ने भी समर्थन किया था। राष्ट्रीय सभा में नेपाली कांग्रेस के 16 और लोसपा का एक सदस्य है।