कोलकाता, 06 नवंबर । महिला पत्रकार के कथित उत्पीड़न के मामले में माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य को पार्टी की आंतरिक शिकायत समिति ने तलब किया है। यह पूछताछ नौ नवंबर, शनिवार को पार्टी कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट पर होगी। इसके साथ ही तन्मय को बुधवार को बराहनगर थाने में भी जांच का सामना करना होगा। उन्होंने कहा है कि वह सभी प्रकार की जांच प्रक्रिया का स्वागत करते हैं।
तन्मय भट्टाचार्य पर यह आरोप 27 अक्टूबर को सामने आया, जब एक महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि इंटरव्यू के दौरान तन्मय उनके “गोद में चढ़ बैठे”। इस घटना के बाद माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने उसी दिन घोषणा की कि तन्मय को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ पार्टी की आंतरिक शिकायत समिति जांच करेगी। जब तक जांच चलेगी, तन्मय निलंबित रहेंगे। इसी जांच के तहत उन्हें शनिवार को अलीमुद्दीन कार्यालय में बुलाया गया है।
बराहनगर थाने ने भी तन्मय को अब तक दो बार पूछताछ के लिए बुलाया है। पहली बार तीन घंटे और दूसरी बार डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ हुई थी। पुलिस ने महिला पत्रकार के बयान भी दर्ज किए हैं। बुधवार को दोपहर तीन बजे तन्मय को फिर से थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। इस संदर्भ में तन्मय ने कहा, “मुझे पुलिस की जांच और पार्टी की जांच, दोनों का सामना करने में कोई आपत्ति नहीं है। बुधवार को थाने जाऊंगा और शनिवार को अलीमुद्दीन भी जाऊंगा।”
माकपा ने पिछले राज्य सम्मेलन के बाद महिलाओं की शिकायतों की जांच के लिए आईसीसी का गठन किया था, जिसका नेतृत्व बर्दवान की महिला नेता अंजु कर कर रही हैं। उनके नेतृत्व में तन्मय के भविष्य का निर्णय किया जाएगा।
पार्टी के भीतर इस मामले में देरी को लेकर चर्चा हो रही थी। माकपा सूत्रों के अनुसार, काली पूजा और भाई फोटा जैसे त्यौहारों की वजह से जांच शुरू नहीं हो पाई थी। इसके अलावा, रविवार से मंगलवार तक दिल्ली में माकपा की केंद्रीय समिति की बैठक भी हुई थी, जिसमें आईसीसी के कई सदस्य शामिल थे। दिल्ली से लौटने के बाद ही तन्मय को शनिवार के लिए तलब किया गया है।