कोलकाता, 28 मार्च । पुलिस पर माकपा उम्मीदवार को चुनाव प्रचार करने से रोकने का आरोप लगा है। घटना गुरुवार सुबह कोलकाता के हरीश मुखर्जी रोड पर हुई है। इस दौरान कोलकाता दक्षिण की माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम की पुलिस से जमकर बहस हुई।

सूत्रों के अनुसार, सायरा शाह हलीम आज सुबह भवानीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 73 में चुनाव प्रचार करने निकलीं। उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक थे। आरोप है कि उसी समय पुलिस ने उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जिसे लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। पुलिस के मुताबिक, उस इलाके में धारा 144 लागू है जिसके कारण चुनाव प्रचार रोका गया।

दूसरी ओर, सायरा शाह हलीम ने शिकायत की, “पुलिस डरती है। हम शांतिपूर्ण कार्यक्रम कर रहे थे। क्या यह कश्मीर है? यह क्षेत्र किसी की संपत्ति नहीं है। आम लोगों के क्षेत्र में धारा 144 क्यों लागू की जाएगी। मैं चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करूंगी।”