रांची, 20 जुलाई । प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो ने 20 जुलाई से 3 अगस्त तक झारखंड में स्मृति सभा आयोजित करने का ऐलान किया है। साथ ही तीन अगस्त को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, बंगाल और असम में बंद का आह्वान किया है।

पूर्वी रीजनल ब्यूरो प्रवक्ता संकेत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद का आह्वान किया है। माओवादियों ने इस दौरान अपने प्रभाव क्षेत्र में सभाएं और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

राज्य पुलिस प्रवक्ता और आईजी अभियान डॉ. माइकल एस. राज ने बताया कि माओवादियों की योजना की जानकारी मिली है और इसे लेकर सभी नक्सल प्रभावित जिलों को अलर्ट किया गया है। पुलिस सतर्क है और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है। माओवादियों के बंद के मद्देनजर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बोकारो के लुगू पहाड़ी पर 21 अप्रैल को पुलिस ने मुठभेड़ में केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रयाग मांझी उर्फ विवेक समेत कई माओवादियों को मार गिराया था।