कोलकाता, 20 मई। नदिया जिले में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ और ‘भारत मुर्दाबाद’ जैसे नारे का विरोध करना एक दंपती को भारी पड़ गया। घटना सोमवार रात नदिया जिले के चाकदाह थाना क्षेत्र के कौतुपपुर इलाके में हुई। आरोप है कि नारेबाज़ी कर रहे कुछ युवकों को जब एक स्थानीय व्यक्ति ने टोका, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची उसकी पत्नी को भी नहीं बख्शा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौतुपपुर के निवासी विजय सरकार ने सोमवार रात अपने घर के पीछे आम के बागान में कुछ युवकों को नशे की हालत में शोर मचाते हुए देखा। जब उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो युवक आक्रोशित हो गए और विजय पर हमला कर दिया। पति को बचाने पहुंची चंदना सरकार को भी बुरी तरह पीटा गया।

दंपती ने आरोप लगाया है कि युवकों ने हमला करते वक्त ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ और ‘भारत मुर्दाबाद’ जैसे नारे भी लगाए। शोर सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे, तो आरोपित वहां से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद विजय सरकार ने चकदह थाने में निमाई शेख, हसन शेख, इमरान मंडल और सईदुल शेख के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब तक एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

उसी इलाके में एक अन्य विवाद भी सामने आया है। एक स्थानीय युवती द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है।

गौरतलब है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत के बाद देश में पाकिस्तान विरोधी भावनाएं तेज हुई हैं। इसके बाद देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान समर्थक नारों के चलते गिरफ्तारियां भी हुई हैं। पश्चिम बंगाल में भी प्रशासन इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाए हुए है।

पुलिस का कहना है कि नदिया की यह घटना गंभीर है और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।