कोलकाता, 7 जून । उत्तर कोलकाता के वार्ड नंबर 20 के पार्षद विजय उपाध्याय ने इस्तीफे की पेशकश की है। उपाध्याय ने इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम और कोलकाता नगरनिगम की अध्यक्ष माला राय को पत्र भेजा है।
विजय उपाध्याय ने अपने पत्र में कहा है कि वे 2021 में हुए कोलकाता नगरनिगम के चुनाव में वार्ड नंबर 20 से लगभग 9500 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर पार्षद बने थे। लेकिन इस लोक सभा चुनाव में कोलकाता उत्तर से चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप बंदोपाघ्याय को वार्ड नंबर 20 में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से महज 217 वोट अधिक मिले हैं। जो कि संतोषजनक नहीं है।
उपाध्याय ने पत्र में कहा है कि वह पार्टी उम्मीदवार सुदीप बंदोपाध्याय को मेयर फिरहाद हाकिम के निर्देशानुसार अपेक्षित वोट नहीं दिला पाए, इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं । ममता सरकार में मंत्री शशि पांजा और सुदीप बंदोपाध्याय से नाराज चल रहे उपाध्याय ने मेयर फिरहाद हकीम और नगरनिम अध्यक्ष माला राय से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है।