
सिलीगुड़ी, 22 जुलाई । सिलीगुड़ी नगर निगम अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। मंगलवार को निगम की टीम ने सेवक रोड स्थित एक मॉल में बने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगम की टीम मॉल परिसर में बने पार्किंग एरिया, रेस्टोरेंट, लिफ्ट जोन, कॉरिडोर आदि द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश के बाद किया गया है। मंगलवार को निगम की अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया, हालांकि मौके पर भारी पुलिस की तैनाती के चलते किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी।
इस कार्रवाई के बाद निगम ने यह भी स्पष्ट संकेत दिया कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।