कोलकाता , 12 सितंबर। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी की ओर से बुधवार रात किए गए पोस्ट को लेकर विवाद हो गया। पोस्ट में उक्त पुलिस अधिकारी ने लिखा है- “एक बात कहें, कॉमरेड! आप चाहे कितना भी आंदोलन कीजिए कोई लाभ नहीं होगा।” यह पोस्ट बुधवार आधी रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पोस्ट को लेकर गुरूवार को पुलिस ने विभागीय जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पोस्ट पाटुली थाने के प्रभारी (ओसी) तीर्थंकर डे ने किया था। पोस्ट पर नजर पड़ते ही कोलकाता पुलिस ने उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी। कोलकाता पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रैंक के एक अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि एक पुलिस अधिकारी ऐसा पोस्ट कैसे कर सकता है।