
खूटी, 25 मई । तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि राज्य की महिलाएं काफी सक्षम हो गई हैं। समाज को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। महिलाएं अब इतना विकास कर चुकी हैं कि वे राज्य भी चलाने लगी हैं, इसका उदाहरण कल्पना सोरेन हैं। विधायक रविवार को रनिया प्रखंड की पीडुल पल्ली में तोरपा विखारियट कैथलिक महिला संघ की 27वीं वार्षिक आमसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उपस्थित माता-बहनों को शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे समाज एवं कलीसिया को आगे बढ़ाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ अच्छे संस्कार प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत हूं। कार्यक्रम में फादर बिशु बेंजामिन आइंद, पीडुल पल्ली पुरोहित फादर क्रिस्टोफर जोजो, फादर हीरालाल हुन्नीपूिर्त, फादर अजीत केरकेट्टा, फादर जेम्स धान, उर्सुला आइंद, अग्नेसिया आइंद, उर्सुला केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।