बीकानेर, 7 जनवरी। भारतीय स्टेट बैंक में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री वाई.एन. व्यास का विदाई समारोह एक यादगार और प्रेरणादायक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री व्यास के बहुमूल्य योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
वाई.एन. व्यास ने अपने कार्यकाल में भारतीय स्टेट बैंक की सेवाओं को शहरी क्षेत्रों से आगे बढ़ाकर ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाया। उन्होंने बीकानेर, जयपुर, टोंक, दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में काम करते हुए बैंकिंग सेवाओं को हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए। ग्रामीण स्वरोजगार, ऋण सुविधाओं और वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत उनके प्रयासों ने हजारों परिवारों की आर्थिक स्थिति को सशक्त किया।
विदाई समारोह में उपमहाप्रबंधक अरविंदकुमार भट्ट ने कहा, “श्री व्यास की दूरदर्शिता और नेतृत्व ने बैंकिंग सेवाओं को नए आयाम दिए। उन्होंने बैंक के विकास को सामाजिक सेवा से जोड़ा और समाज के लिए नई प्रेरणा दी।” सहायक महाप्रबंधक आर.के. गोयल एवं नीरज कुमार ने भी व्यास की कार्यशैली और उनकी व्यावसायिक दक्षता को सराहा।
व्यास ने आरसेटी के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं का कुशल संचालन किया। छोटे व्यवसायों और किसानों को ऋण सुविधा प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का उनका प्रयास बैंकिंग क्षेत्र में एक उदाहरण बन गया। उन्होंने वित्तीय साक्षरता अभियान चलाकर समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक किया और उन्हें अपने वित्तीय निर्णयों में आत्मनिर्भर बनाया।
विदाई समारोह मे व्यास ने अपने सहकर्मियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी सफलता मेरे साथियों के सहयोग और समर्थन के बिना संभव नहीं थी। यह यात्रा मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही है।” उन्होंने अपनी शुभकामनाओं के साथ भविष्य में भी बैंकिंग क्षेत्र में योगदान देने का वादा किया। वाई.एन.व्यास का कार्यकाल न केवल भारतीय स्टेट बैंक, बल्कि पूरे बैंकिंग क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक रहा। उनके समर्पण और दूरदर्शिता की छाप लंबे समय तक बनी रहेगी। उनकी विदाई न केवल एक समारोह थी, बल्कि उनके द्वारा स्थापित आदर्शों का उत्सव भी था।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।