कोलकाता, 25 मार्च  । राज्य सचिवालय नवान्न के पास मंगलवार सुबह एक कंटेनर सड़क पर  पलट गया। इस घटना के कारण दूसरी हुगली पुल के एक हिस्से पर करीब पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर को हटाया गया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के खिदिरपुर से लिलुआ की ओर जा रहा  14 चक्के वाला एक कंटेनर मंदिरतला मोड़ के पास पहुंचा। चालक ने बस स्टैंड के पास कंटेनर को पार्क कर दिया और वाहन से उतर गया। तभी अचानक कंटेनर खुद-ब-खुद सड़क पर गिर गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि कंटेनर दूसरी हुगली पुल के एप्रोच रोड पर आड़ा गिर गया है, जिससे मंदिरतला रूट का पूरा यातायात बाधित हो गया।

कोलकाता और कोना एक्सप्रेसवे से आने वाले सभी वाहन इस जाम में फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पहले एक छोटे क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। इसके बाद एक बड़े क्रेन को बुलाया गया, जिसके बाद करीब साढ़े पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर को हटाया जा सका।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह रास्ता रोजाना कई स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है। बड़ी संख्या में स्कूल बसें इसी मार्ग से गुजरती हैं। यदि हादसा स्कूल के समय होता, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।