अगले साल से होगी भव्य रथ यात्रा

कोलकाता, 5 जुलाई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि ओडिशा के पुरी की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के दीघा में भी भव्य जगन्नाथ मंदिर परिसर का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा कि इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही यहां रथयात्रा का आयोजन भी होगा। दीघा में रथयात्रा अगले साल से ही प्रारंभ होगी। हालांकि, कुछ कार्य और प्रक्रियाएं अभी अधूरी हैं जिन्हें पूरा करना आवश्यक है।
ममता बनर्जी ने दावा किया है कि दीघा में जगन्नाथ मंदिर परिसर एक नया सौहार्द स्थल होगा। उन्होंने कहा, “दीघा में रथयात्रा को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। सभी को वहां आमंत्रित किया जाता है। भगवान का यह नया मंदिर भारत के लिए एक नए सौहार्द का स्थल बने।”

इस घोषणा से पश्चिम बंगाल में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। दीघा, जो पहले से ही एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, अब इस नए मंदिर परिसर के निर्माण से और अधिक लोकप्रिय हो जाएगा।