सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर । 22 दिनों तक बंद रहने के बाद आखिरकार दूधिया वैकल्पिक ह्यूम पाइप का पुल सोमवार से खुल गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग की पहल पर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज इसे खोल दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत चार अक्टूबर को पहाड़ में हुई भारी बारिश के दौरान बालासन नदी का जलस्तर बढ़ने से दूधिया स्थित लोहे का पुल टूट गया था। जिसके चलते सिलीगुड़ी और मिरिक के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया था।
बाद में मुख्यमंत्री ने दूधिया का दौरा कर तत्काल वैकल्पिक पुल के निर्माण के आदेश दिए। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने तेजी से कार्य शुरू किया। वैकल्पिक पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे खोल दिया गया है। इस पुल के निर्माण से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटन जगत को राहत मिली है। स्थानीय लोग और वाहन चालक पुल के खुलने से काफी खुश हैं।
इस विषय में सेंट मैरी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान संतोष तमांग का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर काम तेजी से हुआ है। आज से पुल यातायात के लिए खोल दिया गया है।
