नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर । आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) पर बुधवार को गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर सांसद संजय सिंह को मरवाने की साजिश कर रहा है। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंगलवार को अदालत में सिंह की पेशी के दौरान जो सच उजागर हुआ है उससे भाजपा की घटिया राजनीति और प्रतिशोध की भावना का पर्दाफार्श हो गया है। अदालत में यह स्पष्ट हो गया कि ईडी भाजपा के इशारे पर संजय सिंह को मरवाने की साजिश कर रही है।
‘आप’ नेता ने कहा कि ईडी की हिरासत में ऐसा दो बार हुआ कि अदालत की जानकारी के बगैर सिंह को अज्ञात जगह पर ले जाने की कोशिश की गई। इससे सवाल उठता है कि ऊपर कौन बैठा हुआ है जो नियमों को दरकिनार कर ईडी को कुछ करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
उन्होंने कहा,“ दस घंटे छापा मारने के बाद भी सबूत के नाम पर जब कागज का एक टुकड़ा भी नहीं मिला, तब भी ईडी से यह बात निकलकर आई कि उनको किसी ने ऊपर से आदेश दिया है। ईडी के ऊपर वह कौन आदमी बैठा हुआ है जो बेखौफ और ईमानदार संजय सिंह से इतना डरा हुआ है कि उनकी आधारहीन गिरफ्तारी और जान से मारने की साजिश रची जा रही है। यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जबाव अगर ईडी और भाजपा अलग-अलग दें तो तस्वीर साफ हो जाएगी।”