सोनारी एयरपोर्ट विस्तार पर बनी सहमति 01

पूर्वी सिंहभूम, 11 नवंबर। सोनारी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर उपजे जनआक्रोश और भ्रम की स्थिति पर अब समाधान की दिशा बनती दिख रही है। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और टीयूआईएसएल के अधिकारियों के साथ विस्तृत वार्ता की और आम जनता की चिंताओं को उनके सामने रखा।

राय ने बताया कि उन्होंने सोमवार को सोनारी और कदमा क्षेत्र का दौरा कर विस्तारीकरण से होने वाले संभावित प्रभावों का जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों के बीच यह भ्रम फैल गया है कि एयरपोर्ट के विस्तार से चर्च, मैदान और सोनारी से सर्किट हाउस-बिष्टुपुर जाने वाली मुख्य सड़क प्रभावित होगी।

विधायक राय ने बताया कि टाटा स्टील प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने चेतावनी दी है कि यदि रनवे का विस्तार सोनारी की ओर नहीं किया गया, तो एयरपोर्ट का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। उन्होंने डीजीसीए की शर्तों को देखते हुए ऐसा समाधान सुझाया, जिससे एयरपोर्ट का विस्तार भी संभव हो और जनसुविधाओं पर न्यूनतम असर पड़े।

वार्ता के बाद टाटा स्टील और टीयूआईएसएल प्रबंधन ने नया डिजाइन प्रस्तुत किया, जिसमें रनवे विस्तार के बावजूद चर्च को सीमा के बाहर रखा गया है और मैदान का केवल एक छोटा हिस्सा प्रभावित होगा। प्रभावित क्षेत्रफल की भरपाई बाएं

ओर की खाली जमीन से की जाएगी ताकि मैदान का आकार यथावत बना रहे। सोनारी से सर्किट हाउस-बिष्टुपुर जाने वाली सड़क में भी केवल हल्का मोड़ दिया जाएगा, जिससे यातायात सुगम रहेगा।

राय ने बताया कि संशोधित योजना की जानकारी उन्होंने सोनारी के स्थानीय प्रतिनिधियों और कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार बलमुचू को दे दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि टाटा स्टील प्रबंधन के सहयोग से अब इस मुद्दे पर जनआक्रोश समाप्त होगा और डीजीसीए की अपेक्षाओं के अनुरूप रनवे विस्तार भी सुचारु रूप से पूरा किया जा सकेगा।