
बोकारो, 3 सितंबर। जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बोकारो के जैन मोड़ स्थित पैराडाइज रिसॉर्ट में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं मध्य प्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना लखीराम कावरे और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाग लिया।
बैठक में नेताओं ने बताया कि संगठन सृजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेदारी देना है। इसके जरिए पार्टी सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है।
इस बार कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष के निष्पक्ष चयन को लेकर विशेष पहल की है। अहमदाबाद अधिवेशन के बाद एआईसीसी ने पहली बार पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पर्यवेक्षक दयामणि बरला और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जरीडीह प्रखंड कमेटी के साथ बैठक कर संगठन सृजन कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि पर्यवेक्षक टीम सात दिनों तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर कार्यकर्ताओं और नेताओं से राय लेगी। पहले सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुनने की कोशिश होगी। अगर सर्वसम्मति नहीं बनती है, तो छह नामों का पैनल तैयार कर एआईसीसी को भेजा जाएगा।
पर्यवेक्षक हिना लखीराम कावरे ने कहा कि पहले हुई गड़बड़ियों और शिकायतों को देखते हुए इस बार एआईसीसी ने पर्यवेक्षक भेजा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जमीनी स्तर के नेता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिले। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।