खूंटी, 21 मई । खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि देश को प्रगति की ओर ले जाने वाले महान पुरुष को देश नमन करता है। हम सभी को मिल कर उनके अधूरे कार्यों  को पूरा करना है। उन्होंने ऐसे भारत का सपना  देखा था, जहां प्यार, एकता और भाईचारा हो, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के कारण देश बदनाम हो रहा है। हमें मिलकर वैसे भारत का निर्माण कराना है, जहां प्रेम, सहिष्णुता हो। जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्हीं के प्रयास से देश ने आज दुनिया को मुट्ठी में कर लिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत को विश्व पटल पर लाया और आजब भारत काफी मजबूत स्थिति में है।

रवि मिश्रा ने कहा कि जो लोग कहते है कि कांग्रेस ने किया ही क्या है, आज अगर उन्हीं के हाथों में देश की बागडोर रहती, तो देश की स्थिति कुछ और ही होती।

मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुदीन खां, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।