केंद्रीय मंत्री ने हमीरपुर व धर्मपुर में चुनावी कार्यक्रमों को किया संबोधित

कांग्रेस का हाथ देश के साथ है या विदेश के साथ है: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली, 28 अप्रैल । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा की सरकार जाने के बाद से यहां सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं। भाजपा के शुरू किए गए विकास कार्यों को कांग्रेस सरकार ने रुकवाने का काम किया है। राज्य हो या देश कांग्रेस सदैव विकास की गाड़ी को रिवर्स गियर में ले जाती है, लेकिन नरेन्द्र मोदी 3.0 की केन्द्र सरकार विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टॉप गियर में यात्रा करने के लिए तैयार है।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को हमीरपुर और धर्मपुर में चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।ठाकुर ने कहा कि भाजपा सदा ही विकास की राजनीति करती है, जबकि विकास को रिवर्स गियर में ले जाना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। ठाकुर ने कहा कि पहले हिमाचल प्रदेश में एक भी ढंग की रेलवे लाइन नहीं थी। हमने ऊना दौलतपुर चौक वाली रेल लाइन पूरी करवा दी। देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन ऊना से चली, जो मात्र 4:30 घंटे में दिल्ली पहुंचा देती है। इसके अलावा आज ऊना से हरिद्वार, खाटू श्याम, कोलकाता, नांदेड साहब, वृंदावन, मथुरा, ओंकारेश्वर, ग्वालियर, आगरा, इंदौर और महाकाल लोक तक की सीधी ट्रेनें हैं।

ठाकुर ने कहा कि राज्य में लगभग 1800 करोड़ का एम्स बना दिया, पांच सौ करोड़ का पीजीआई बना रहे हैं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ट्रिपल आईटी, एनआईडी, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज सब खुलवा दिया। धरमपुर विधानसभा क्षेत्र में तो दो केंद्रीय विद्यालय हैं। आज हमीरपुर धरमपुर मंडी की सड़क 1200 करोड़ की लागत से बन रही है। यह सब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है
केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो अपना वोट बैंक साधने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करती है। सिर्फ एक समुदाय विशेष को बढ़ावा देने की कोशिश करती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबका साथ और सबका विकास के मूल मंत्र के साथ कार्य करती है। उन्होंने कहा कि अगर पिछले 10 वर्ष में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं तो उसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोग हैं। इससे पता चलता है कि हमने कभी कोई भेदभाव नहीं किया। हिमाचल के अंब में रेलवे लाइन निर्माण के दौरान उसके बगल में एक मस्जिद आई गई थी, तब लाखों रुपये अलग से खर्च कर वहां पुल बनवाया। हमने कभी भेदभाव नहीं किया। कांग्रेस देश को क्षेत्रवाद, भाषा और जाति के नाम पर बांटना चाहती है परंतु मोदी एक भारत और श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए कार्यरत हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी राजनीति कर परिवारवाद और क्षेत्रवाद बढ़ाती है और हम राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाते हैं। कांग्रेस ने तो 10 वर्ष में सेना को एक भी बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दिया, मोदी सरकार ने दिया। हमने वन रैंक, वन पेंशन चालू की। आज सेना के पास राफेल से लेकर सभी अत्यधिक हथियार हैं। हमने सिर्फ बॉर्डर पर 6800 किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनाई हैं। आज तेजस जैसा लड़ाकू विमान और आईएनएस विक्रांत जैसा युद्धपोत देश स्वयं बना रहा है। हमने मात्र पिछले साल 1 लाख करोड़ से ज्यादा के रक्षा उत्पादन किए हैं।”

ठाकुर ने कहा कि जब देश और उसकी सेना डोकलाम सीमा विवाद में उलझी थी तब राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ थे। आज भी जब पूरे विश्व में युद्ध के हालात हैं, तब राहुल गांधी कहते हैं कि देश से परमाणु हथियारों को खत्म कर देना चाहिए। आखिर कांग्रेस का हाथ देश के साथ है या विदेश के साथ है। राहुल गांधी बताएं कि उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि वायनाड से चुनाव लड़ने में पीएफआई और एसडीपीआई का साथ लेना जरूरी है। उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के आदमी को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़वाना जरूरी है। उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि हिंदुओं की संपत्ति घुसपैठियों को देना जरूरी है।