नई दिल्ली, 4 अगस्त । दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन छीनने की घटना को लेकर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई सांसदों ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

प्रियंका गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि दिल्ली के दूतावास क्षेत्र को आमतौर पर सबसे सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है, ऐसे में वहां एक महिला सांसद के साथ इस तरह की घटना का होना बेहद चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा कि जब आर. सुधा ने पास में मौजूद पुलिस वाहन से मदद मांगी तो उन्हें उचित जवाब नहीं मिला। प्रियंका ने कहा, “अगर एक सांसद के साथ ऐसा व्यवहार होता है, तो आम महिलाओं की हालत की कल्पना करना भी मुश्किल है। यह साफ है कि पुलिस और प्रशासन को ज्यादा संवेदनशील और सतर्क होने की जरूरत है।”

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इस घटना को भाजपा सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं है। दिल्ली में महिला सांसद की चेन छीन ली जाती है, बिहार में आए दिन हत्याएं हो रही हैं। इससे साफ है कि भाजपा शासन में जनता सुरक्षित नहीं है।”

केरल के सांसद कांग्रेस हिबी ईडन ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सुधा जी ने पास के पुलिस थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह घटना डबल इंजन सरकार की असफलता को उजागर करती है।

राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने चाणक्यपुरी जैसे वीवीआईपी जगह पर हुए इस हमले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि यह घटना दर्शाती है कि राष्ट्रीय राजधानी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

उलेखनीय है कि सांसद सुधा ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए दिशा-निर्देशों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजधानी में बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।