दुर्गापुर, 21 जुलाई । शहीद दिवस के मौके पर रविवार सुबह पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने इस्पात नगर के बी. जोन में काशीराम रोड स्थित नेहरू भवन में शहीदों का स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया जिसका नेतृत्व पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य तरूण रॉय ने किया।
इस दौरान 13 शहीदों की स्मृति में यहां कुल तेरह पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई 1993 को तत्कालीन युग कांग्रेस नेता ममता बनर्जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए राइटर अभियान के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में कांग्रेस के 13 कार्यकर्ता मारे गए थे। इनमें वंदना दास, मुरारी चक्रवर्ती, रतन मंडल, कल्याण बनर्जी, विश्वनाथ रॉय, असीम दास, केशव बैरागी, श्रीकांत शर्मा, दिलीप दास, रंजीत दास, प्रदीप दास, मोहम्मद खालेक और इनु शामिल थे। इन सबके नाम पर कुल 13 पौधे लगाए गए।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के काकार्यकारिणी दस्य तरूण रॉय ने कहा कि शहीदों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।