कांग्रेस नेता की हत्या दो गिरफ्तार

खूंटी, 28 दिसंबर ।  पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के गुयू गांव में गत रविवार की शाम आदिवासी कांग्रेस के कर्रा प्रखंड महासचिव सुमित तिग्गा की गोली मारकर की गई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या में शामिल  दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में कर्रा के गुयू गांव निवासी संजय बालमुचू (21) और दशरथ मुंडा (19) शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। यह जानकारी खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने ‌ रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

दोनों आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि  वे दोनों सुमित तिग्गा के साथ मिलकर जमीन का कारोबार करते थे। कुछ दिनों पूर्व एक जमीन की डील हुई थी। जमीन बिक्री में मिले पैसों में से आरोपितों ने अपनी हिस्सेदारी के 85 हजार रुपये सुमित तिग्गा  से मांगे , लेकिन  वह पैसा नहीं दे रहा था। इसी बात पर आरोपितों ने सुमित तिग्गा की हत्या की योजना बनाई और मौका मिलते ही सुमित की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित गांव में ही अपने-अपने घरों में छिपे हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिलने पर तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित टीम ने वहां छापेमारी कर दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।