नई दिल्ली, 17 अप्रैल । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राम इस देश और देशवासियों के घट-घट में और मन में बसे हैं। देश भर में ही नहीं दुनिया भर में राम की मर्यादा और उनकी लीला की महिमा गाई जाती है। पर यह कांग्रेस ही है जिसने रामजी के अस्तित्व पर सवाल उठाए, राम सेतु को काल्पनिक बताया। राम मंदिर ना बनें इसके लिए वकीलों की फौज खड़ी की। बुधवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के नादौन में मां बगलामुखी कमेटी द्वारा रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए अनुराग ठाकुर ने समस्त देशवासियों नवरात्र व रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अयोध्या जी में भी रामनवमी पर भगवान सूर्यदेव स्वयं उनकी आरती उतार रहे हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा की हिंदुओं से ज्यादा धैर्यवान शायद ही कोई होगा जिन्होंने अपने ही देश में राम मंदिर के निर्माण के लिए 500 वर्षों का इंतजार सहा और बलिदान दिए। लेकिन अब अयोध्या जी में पूरे विश्व भर में से सबसे ज्यादा श्रद्धालु आयेंगे। अयोध्या जी में लखनऊ से भी बड़ा और भव्य एयरपोर्ट बनाया गया है जिसका नाम महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों के इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, काशी विश्वनाथ धाम हो, केदारनाथ धाम हो या महाकाल लोक हो, आज हमारे सभी धार्मिक स्थलों और तीर्थ क्षेत्रों का संपूर्ण विकास हो रहा है। करतारपुर साहब कॉरिडोर के लिए रास्ता खुल गया, हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे बन गया, चारों धामों के लिए बड़ी-बड़ी फोरलेन और रेल पहुंच रही है। मोदी जी ने सनातन जन जागृति का जो कार्य किया है उससे आज हमारे नौजवानों में धर्म और संस्कृति के प्रति नया उत्साह आया है। आज हमारे कई तीर्थ क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की संख्या पहले के मुकाबले 5 गुना तक बढ़ गई है और वहां रोजगार स्वरोजगार के नए अवसर खुले हैं। लेकिन कांग्रेस को राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम से भी विरोध है। उनके साथी तो सनातन को कुचलने की बातें करते हैं। ऐसे लोगों को अपनी जबान पे लगाम लगाने की जरूरत है। सनातन को खत्म करने का सपना देखने वाले खत्म हो गए पर सनातन था, है और सदैव रहेगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह दल है जो महिला सशक्तिकरण नहीं अपितु महिलाओं द्वारा समाज का सशक्तिकरण में विश्वास रखता है। मोदी जी ने ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू किया जिससे संपूर्ण देश के विधानसभाओं और लोकसभा में हमारी माताओं बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इससे पहले भी हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया था। हमने अपने संगठन में भी महिलाओं को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया है। पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में हमने देश की 10 करोड़ माता बहनों को धुएं से आजादी दिलाते हुए फ्री रसोई गैस कनेक्शन दिए। मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती माता बहनों को 6000 रुपये अलग से दिए, एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया और अगले 5 वर्षों में दो करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे।