
नई दिल्ली, 24 अप्रैल । कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में सर्वदलीय बैठक को लेकर उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे, जिससे देश की सुरक्षा और एकता को मजबूती मिलेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंनें कहा, “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में इस हमले के तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।”
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है, जिसमें पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी सांसद राहुल गांधी, पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में हाल के पहलगाम हमले जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, जिससे पार्टी की रणनीति और दिशा को निर्धारित किया जा सके।
अकबर रोड में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में खेड़ा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक का आयोजन महत्वपूर्ण है और इससे सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर इस गंभीर मुद्दे पर विचार करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए बैठक बुलाई है, जो सभी के लिए एक सकारात्मक कदम है।