
पूर्वी सिंहभूम, 13 मई । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। पत्र में मांग की गई कि जिला कांग्रेस के 200 से अधिक समर्पित एवं अनुशासित कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस के अंतर्गत प्रशिक्षण देकर देशहित और आपदा प्रबंधन के कार्यों में सेवा का अवसर प्रदान किया जाए।
दुबे ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संभावित आपात परिस्थितियों के मद्देनज़र नागरिक सुरक्षा, जनजागरूकता और आपदा प्रबंधन अत्यंत आवश्यक हो गए हैं। कांग्रेस के ये कार्यकर्ता प्राथमिक चिकित्सा, राहत वितरण, बचाव कार्य और जनजागरूकता अभियानों में प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि “देश सर्वोपरि है” की भावना से प्रेरित होकर कांग्रेस हर परिस्थिति में राष्ट्रहित में योगदान देने को तत्पर हैं।
जिलाध्यक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल में राकेश तिवारी, के.के. शुक्ल, शफी अहमद खान, अपर्णा गुहा, ज्योति मिश्र, गीता सिंह, धर्मा राव, पवन कुमार बबलू, अमर कुमार मिश्र, अंसार खान, रंजीत सिंह समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।