कोलकाता 12 जनवरी। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (एआईएफटीपी) का अध्यक्ष चुने जाने पर कर अधिवक्ता नारायण जैन का गुरुवार शाम कलकत्ता क्लब में सम्मान किया गया। एआईएफटीपी 11000 सदस्यों वाला एडवोकेट, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं टैक्स प्रैक्टिशनर्स का एक अखिल भारतीय संगठन है जो कर नीति निर्धारण पर समय-समय पर सरकार को प्रभावशाली सुझाव भी देता है।

समारोह में पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त सचिव सी.एम. बच्छावत, कोलकाता के पूर्व शेरिफ डॉ. एस.के. शर्मा, एडवोकेट एस.एम. सुराणा, ओपी. झुनझुनवाला, सॉलिसिटर आर.एल. ऑडी, नाइजर गणराज्य के वाणिज्य दूत राजेंद्र खंडेलवाल, बीजी रॉय, समीर दत्त, केएस अधिकारी, हीना गोरसिया एवं अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने जैन द्वारा जनहित में की जा रही सेवाओं के संबंध में अपने अनुभव साझा किये।

कार्यक्रम का आयोजन कंसर्न फॉर कलकत्ता एंड कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव की ओर से किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलकाता के प्रमुख नागरिक बीजी रॉय ने की। कंसर्न फॉर कोलकाता के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने सभी का स्वागत किया। वक्ताओं ने नारायण जैन की उपलब्धियों की सराहना की।

प्रोफेसर एस.बी. रॉय, एस.एम. गुप्ता, सीए पवन पटोदिया, पवन पहाड़िया, बी.एल. दुगड़ , दीपक जैन, सुनील सुराणा और कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव के महासचिव के.एन. गुप्ता ने भी संबोधित किया। अपने भाषण में नारायण जैन ने दोनों गैर सरकारी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए सही प्रयास और समर्पित कार्य महत्वपूर्ण गुण हैं।

इस अवसर पर सदस्यों ने एडवोकेट आरडी काकरा के प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें कन्वेंशन के अध्यक्ष के रूप में सराहनीय भूमिका के लिए बधाई दी।

इस मौके पर कौशल्या जैन, लेखा शर्मा, सोनाली डे, डॉ. अंजुला बिनाकिया, सीमा महेश सोंथालिया, सीमा महेश सोंथालिया, गोपेश्वर अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर गंगा पचीसिया, जोइता बसु, बीजी रॉय, पिंकी साहा ने मधुर गीत प्रस्तुत किये।