कोलंबो, 5 मई । श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बारे में कथित रूप से अपमानजनक और झूठी टिप्पणी की शिकायत आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) में दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोपित राष्ट्रीय लॉटरी बोर्ड के पूर्व कार्यकारी निदेशक तुसिथा हालोलुवा के खिलाफ के कार्रवाई की मांग की गई है।

डेली मिरर अखबार के अनुसार हालोलुवा पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यकाल में जनसंपर्क महानिदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। शिकायत में कहा गया है कि हालोलुवा ने कथित तौर पर राष्ट्रपति दिसानायके के नाम का उपयोग करते हुए एक सार्वजनिक बयान दिया। इससे राष्ट्रपति की प्रतिष्ठा पर आंच आई। राष्ट्रपति के निर्देश पर अटॉर्नी-एट-लॉ अकालंका उक्वाटा ने राष्ट्रपति के वकील उपुल कुमारप्पेरुमा के साथ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में हालोलुवा और बयान को सोशल मीडिया में वायरल करने वालों के खिलाफ तत्काल जांच की मांग की गई है।