
ढाका, 25 मार्च । बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह के विस्तार और विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर चीन के साथ एक व्यावसायिक समझौता (कमर्शियल एग्रीमेंट) किया गया है। यह समझौता मोंगला बंदरगाह प्राधिकरण और चाइना सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (सीसीईसीसी) के बीच हुआ।
मंगलवार दोपहर को बांग्लादेश के जल परिवहन मंत्रालय के सभाकक्ष में यह समझौता संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्रालय के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल (अवकाशप्राप्त) डॉ. एम. सखावत हुसैन और बांग्लादेश में चीन के राजदूत याओ वेन मौजूद थे। जल परिवहन मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी काजी आरिफ बिल्लाह ने कहा कि मोंगला देश का दूसरा सबसे बड़ा समुद्री बंदरगाह है, जो बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सरकार मोंगला को एक क्षेत्रीय व्यापारिक केंद्र में बदलने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। इसी दिशा में यह व्यावसायिक समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से मोंगला बंदरगाह को एक आधुनिक, स्वचालित (ऑटोमेटेड) और ग्रीन पोर्ट में बदला जाएगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि मोंगला को भविष्य में एक कोल्ड पोर्ट के रूप में भी विकसित किया जाएगा।
नौपरिवहन मंत्रालय के सलाहकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी देने के लिए बांग्लादेश के प्रधान सलाहकार के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने चीन सरकार और वहां की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीसीईसीसी तय समयसीमा के भीतर इस परियोजना को पूरा कर लेगा। साथ ही, उन्होंने चीन से आग्रह किया कि मोंगला बंदरगाह के माध्यम से आम, अन्य फलों, सब्जियों और मछलियों का आयात सुगम बनाया जाए। इस पर चीन के राजदूत याओ वेन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आगामी आम के मौसम में चीन, मोंगला बंदरगाह के जरिए बांग्लादेश से आम और आम से बने उत्पादों का आयात करेगा।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 4,06,822.72 लाख टका है, जिसमें 47,532.97 लाख टका बांग्लादेश सरकार (जीओबी) और 3,59,289.75 लाख टका परियोजना ऋण के रूप में शामिल है। इसका क्रियान्वयन जनवरी 2025 से दिसंबर 2028 तक किया जाएगा। परियोजना का मुख्य उद्देश्य आधुनिक सुविधाओं के साथ कंटेनर हैंडलिंग की क्षमता को बढ़ाना है। इस परियोजना के तहत 368 मीटर लंबे दो कंटेनर जेटी का निर्माण, लोडेड और खाली कंटेनरों के लिए यार्ड निर्माण, जेटी और कंटेनर भंडारण की ऑटोमेशन प्रणाली सहित अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। यह परियोजना 2 फरवरी 2025 को एकनैक और 11 मार्च को सलाहकार परिषद की खरीद समिति से मंजूरी प्राप्त कर चुकी है। समझौते पर चाइना सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (सीसीईसीसी) की ओर से मिस्टर के. चेंगलिएंग और मोंगला बंदरगाह प्राधिकरण की ओर से बंदरगाह अध्यक्ष रियर एडमिरल शाहीन रहमान ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर नौपरिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव मोहम्मद यूसुफ समेत मंत्रालय और चीनी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
बांग्लादेश-चीन संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई
चीनी राजदूत ने कहा कि बांग्लादेश के प्रधान सलाहकार की आगामी चीन यात्रा ऐतिहासिक होगी और यह दोनों देशों के बीच गहरे मित्रवत संबंधों का प्रतीक है। इस यात्रा से बांग्लादेश और चीन के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को एक नई ऊंचाई मिलेगी।