मुंबई, 17 फरवरी । ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सोमवार को इस शो से जुड़े कॉमेडियन्स और यू-टयूबर्स को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया है। साइबर पुलिस ने यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को, कॉमेडियन समय रैना को 18 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इसी तरह अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को साइबर पुलिस के ऑफिस में बुलाया गया है। जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है।

कॉमेडियन रणवीर इलाहाबादी कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट में अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछा था। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। इस बात को लेकर लोग रणवीर से काफी नाराज थे। लोगों की नाराजगी को देखते हुए महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ शो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, भारी आलोचना के बाद रणवीर ने एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा, “मेरी टिप्पणी न केवल गलत थी, बल्कि यह बिल्कुल भी हास्यास्पद नहीं थी।” मैं यहां माफी मांगने आया हूं। मेरा निर्णय ग़लत था, ऐसा करना अच्छा नहीं था।

उन्होंने कहा, “पॉडकास्ट सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता, जो इस जिम्मेदारी को बहुत हल्के में ले। इस पूरे अनुभव से मुझे यही सीख मिलेगी कि मैं इस मंच को और बेहतर तरीके से चलाऊंगा। मैं वादा करता हूं कि मैं एक बेहतर इंसान बनूंगा। मैंने वीडियो बनाने वालों से असंवेदनशील हिस्सों को हटाने को कहा है। अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं दुखी हूं। मुझे उम्मीद है कि एक इंसान के तौर पर आप मुझे माफ कर देंगे, लेकिन इसके बाद भी इस मामले की गहन छानबीन साइबर पुलिस कर रही है।”