
पश्चिम सिंहभूम, 18 मई । चक्रधरपुर स्थित गोपीनाथपुर गांव में वैशाखी मेले के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय छऊ महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ।
इस अवसर पर सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। समारोह में गांव के ऊपर टोला और नीचे टोला की छऊ मंडलियों ने मानभूम और खरसावां शैली में पारंपरिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तिरंगे के साथ प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य ने माहौल को जोश और गर्व से भर दिया।
सांसद जोबा मांझी ने छऊ को सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत प्रतीक बताते हुए इसके संरक्षण और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने वैशाखी मेले को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया और कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की।
कार्यक्रम में झामुमो नेता रामलाल मुंडा, स्थानीय मुखिया सेलाय मुंडा सहित कई गणमान्य जनों ने भी विचार रखे। ग्रामीणों ने सांसद का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर बनबिहारी लोहार, भीमसेन महतो, संजय मिश्रा, अमरनाथ बेहरा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। छऊ महोत्सव ने लोकसंस्कृति को जीवंत रखने का संदेश दिया।