कोलकाता, 16 दिसंबर।  कोलकाता में 24 दिसंबर को होने वाले सामूहिक गीतापाठ की तैयारी जोरों पर है। इस आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्‍मीद है।

कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में शनिवार को गंगा घाट पर हरियाणा के कुरूक्षेत्र से लाई गई मिट्टी मिलाई गई। फिर साधु-संतों ने गंगा जल और मिट्टी लेकर बाबूघाट से ब्रिगेड तक शोभायात्रा निकाली।

24 दिसंबर को गीता जयंती के दिन विभिन्न संगठनों ने ब्रिगेड में गीता पाठ का कार्यक्रम तय किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

माना जा रहा है कि उस दिन ब्रिगेड में देश के दो शंकराचार्य भी मौजूद रहेंगे। संगठन का दावा है कि कुल 3,600 हिंदु वादी संगठन पहले ही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लिखित सहमति दे चुके हैं।