कोलकाता, 28 दिसंबर । क्रिसमस तक तो बंगाल में हल्की-ठंडी बनी रही, लेकिन अब नया साल ठंड के साथ दस्तक देने वाला है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, नए साल की शुरुआत में ठंड एक बार फिर लौटेगी। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो चुका है। एक जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके साथ ही, पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। राजस्थान में भी एक सक्रिय चक्रवात है।
शनिवार को दक्षिण बंगाल के तीन जिलोंपश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर बंगाल के अधिकांश जिलों में बारिश का अनुमान है। कालिम्पोंग में ओलावृष्टि और दार्जिलिंग में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
तापमान में गिरावट का अनुमान
दक्षिण बंगाल में अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सोमवार और मंगलवार से तापमान में गिरावट शुरू होगी। बुधवार तक दक्षिण बंगाल में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। कोलकाता में तापमान 14 डिग्री या उससे नीचे पहुंच सकता है। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।
मौसम विभाग ने बताया है कि नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा के साथ उत्तर बंगाल के अलीपुरदर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी ठंड बढ़ेगी।