कोलकाता, 6 सितंबर । दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग-2 ब्लॉक के घुटियारी शरीफ के नारायणपुर मौजा में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का बंगला होने का सुराग मिला है। इस इलाके में सैकड़ों बीघा खाली जमीन के बीच में हरे रंग का दो-मंजिला बंगला खड़ा है, जिसका नाम ‘संगीतासंदीप विला’ है। बंगले के चारों ओर एक ऊंची दीवार है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह बंगला संदीप घोष का है। कई स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने संदीप घोष और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को इस बंगले में आते देखा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बंगले का नाम संदीप की पत्नी संगीता घोष के नाम के साथ जोड़कर रखा गया है। इसके अलावा, बंगले के आसपास की सैकड़ों बीघा जमीन पर एक फार्महाउस भी बनाया गया है, जिसे कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा संचालित किया जा रहा था। लोगों का दावा है कि संदीप ही इस फार्महाउस का संचालन करते थे।
एक स्थानीय निवासी के अनुसार, ” इस बंगले का निर्माण कई साल पहले हुआ था। हमने डॉक्टर बाबू को यहां आते-जाते देखा है। सुना था कि वे कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल थे।” उन्होंने यह भी बताया कि संदीप अक्सर सुबह 10 बजे के करीब आते और शाम 4 या साढ़े 4 बजे तक वापस चले जाते थे। उनके पिता और पत्नी को भी इस बंगले में आते हुए देखा गया है।
गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने संदीप घोष को सोमवार को गिरफ्तार किया था। अलीपुर की विशेष अदालत ने उन्हें आठ दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा है। शुक्रवार सुबह संदीप के बेलियाघाटा स्थित घर पर ईडी ने भी छापेमारी की, और ऐसा माना जा रहा है कि अब केंद्रीय जांच एजेंसी इस वित्तीय घोटाले की जांच शुरू करेगी।
नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के बाद से संदीप की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे।(हि.स.)