बीकानेर, 3 अगस्‍त। टीम अवर फॉर नेशन की ओर से रविवार को वरिष्ठजन भ्रमण पथ पर आयोजित साप्ताहिक सफाई अभियान ने सामाजिक चेतना और सामूहिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

शहर के कई जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ के प्रतिनिधियों, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठजनों ने भी भाग लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली कचरा डंपिंग यार्ड तक भेजा गया। अभियान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत मिशन की शपथ ली और स्वच्छ, सुंदर बीकानेर के लिए निरंतर सक्रिय रहने का संकल्प दोहराया।

अभियान में डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने हाल ही में नी-रिप्लेसमेंट के बाद भी पूर्ण उत्साह से भाग लिया, सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं। पुलिस अधिकारी महेंद्र तिवारी, ने अभियान में सहभागिता निभाकर समाज सेवा के प्रति अपनी भावना प्रकट की।

आज का दिन मित्रता दिवस के रूप में भी यादगार रहा, जब वर्षों बाद पल्लव, महेंद्र, अजय ,और सुधीश जैसे स्कूली मित्र इस अभियान के माध्यम से पुनः एक साथ आए। यह अभियान न केवल स्वच्छता की दिशा में कार्य कर रहा है, बल्कि सामाजिक समरसता, मेल-जोल और सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रहा है।

अभियान में वंदना शर्मा, शनीला ख़ान, कपिला शर्मा, डॉ रेखा श्रीवास्तव, दीपा सिंह, सुरभी शर्मा, यशस्वी पराशर, कान्ता जांगिड, सीए सुधीश शर्मा, बसंत, ईशान शर्मा, डॉ विशाल मालिक, राम हंस मीना, गुरमोहन सेठी, अरुण चम, अतुल गोस्वामी, डॉ बिजेंद्र त्रिपाठी, सीए वसीम रज़ा, शक्ति सिंह, इंदर सिंह, डॉ फारूक अहमद, राकेश गुज्जर, रमेश उपाध्याय, भवानी सिंह राजपुरोहित, पल्लव मुखर्जी, महेंद्र तिवारी, गजेंद्र सरीन, मानक व्यास, संजय गोयल आदि ने हिस्‍सा लिया।