हावड़ा, 03 नवंबर । हावड़ा के शालिमार इलाके में दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी हुई। झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) को तैनात किया गया।
घटना शालिमार के गेट नंबर पांच के पास रात लगभग 8:30 बजे शुरू हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुरुआत में इसे सिंडिकेट विवाद समझा गया, लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा एक मोबाइल दुकान से शुरू हुआ था। आरोप है कि इस दुकान में तोड़फोड़ की गई। तनाव बढ़ने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन स्थानीय निवासियों ने उन्हें घेरकर विरोध जताया। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।
इस मामले में रवी और सुल्तान नाम के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने रविवार सुबह बताया कि एक ही मोहल्ले के एक महिला और पुरुष के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मोहल्ले के अन्य लोग भी शामिल हो गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झड़प को शांत कराया और आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में पुलिस ने गश्त भी शुरू कर दी है ताकि दोबारा किसी तरह का विवाद न हो।