
कोलकाता, 24 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान ज़िले के सालानपुर इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान की संदेहास्पद हालात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार पासवान के रूप में हुई है, जो झारखंड के मिहिजाम इलाके के निवासी थे और वर्तमान में बोकारो में पदस्थ थे। वह छुट्टी पर थे और सालानपुर स्थित अपनी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने आए थे।
बुधवार देर रात पासवान का शव उसी ज़मीन पर मिला, जहां निर्माण कार्य हो रहा था। पुलिस को मौके से कई शराब की बोतलें और गिलास बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि कुछ लोग, जिनमें मृतक भी शामिल थे, उस स्थान पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और गोलीबारी में पासवान की जान चली गई।
मृतक के स्थानीय मित्र पंकज शर्मा ने बताया कि पासवान छुट्टी पर थे और ज़मीन पर निर्माण कार्य की निगरानी के लिए आए थे। वहीं, मृतक के छोटे भाई अजीत पासवान ने बताया कि उन्हें जैसे ही भाई को गोली मारे जाने की सूचना मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “जब मैं वहां पहुंचा तो भाई का शव खून से लथपथ पड़ा था। वह जल्द ही ड्यूटी पर वापस लौटने वाले थे।”
फिलहाल पुलिस हत्यारों की पहचान नहीं कर पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ज़िला पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से बरामद शराब की बोतलों और गिलासों के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि घटनास्थल पर एक समूह शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बहस ने हिंसक रूप ले लिया और गोली चल गई। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों की तलाश जारी है।